Sydney Test Pitch Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज को ड्रॉ करने का मौका है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सिडनी की पिच के मिजाज के साथ-साथ इस मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
कैसी रहेगी सिडनी टेस्ट की पिच? (Sydney Test Pitch)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स दोनों की मदद करती है. फैंस यहां उसी तरह के विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. जैसी उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में देखी थी. जबकि पिच क्यूरेक्टर ने कहा कि उन्होंने पिच में पानी दिया है. इससे नमी के आने के काफी अधिक चांसेस हैं और पिच फास्ट बॉलर्स की मददगार हो सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस बात को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि सिडनी की पिच MCG की परम्परागत पिचों से एकदम अलग होती है और यहां स्पिनर और बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है.
सिडनी में खेले गए कुल 114 टेस्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कुल 114 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 47 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं 43 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. पहली पारी का औसत स्कोर 318 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 311 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा 705 रनों का टोटल बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है, जो उसने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
47 साल से सिडनी में नहीं जीती टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने महज एक बार जीत दर्ज की है. जबकि 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. भारत ने साल 1978 में सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद लगभग बन 47 सालों से टीम इंडिया सिडनी में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri : 'अगर रोहित रिटायरमेंट लेता है, तो मुझे...' गंभीर की PC के बाद वायरल हुआ शास्त्री का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल से छिनेगी गुजरात टायटंस की कप्तानी, GT के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट!