BAN vs PAK: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लिट्टन दास अहम मुकाबले से भी बाहर

BAN vs PAK: एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह फाइनल में पहुंच जाएगी.

BAN vs PAK: एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह फाइनल में पहुंच जाएगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
BAN vs PAK

BAN vs PAK Photograph: (X)

BAN vs PAK: टी20 एशिया कप 2025 में मैच नंबर-17 का आयोजन किया गया है. सुपर-4 के तहत बांग्लादेश और पाकिस्तान की टक्कर हुई है. दोनों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी कर रहा है. टॉस बांग्लादेश के पक्ष में गया. कप्तान जाकेर अली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करने आएगी. 

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने आएगा पाकिस्तान

बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने वाली है. कप्तान सलमान आगा टॉस हार गए. उन्हें पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप के फाइनल में भारत से टकराएगी.

जिसके लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी. पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने वही टीम खिलाई है, जो श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में नजर आई थी. 

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW मैच के दौरान बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुईं खिलाड़ी, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा बाहर

लिट्टन दास नहीं खेल रहे ये मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज लिट्टन दास इस मैच का भी हिस्सा नहीं हैं. दास इंजरी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे. उनके स्थान पर एक बार फिर विकेटकीपर बैटर जाकेर अली कप्तानी कर रहे हैं. उनके ऊपर टीम का सारा दारोमदार रहेगा. बांग्लादेश अगर जीत दर्ज करती है, तो खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर लेगी.

बांग्लादेश ने टीम में किए अहम बदलाव

बांग्लादेश ने अपने अंतिम-11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद और तनजिद हसन को बाहर बिठाया गया है. उनके स्थान पर महेदी हसन, तस्किन अहमद और नुरुल हसन को टीम में शामिल किया गया है. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश

सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद व मुस्तफिजुर रहमान.

पाकिस्तान

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ व अबरार अहमद

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन पर आखिरकार मेहरबान हुई BCCI, 14 सदस्यीय स्क्वॉड में दी जगह

PAKISTAN TEAM toss Bangladesh vs Pakistan Asia Cup Bangladesh Vs Pakistan BAN vs PAK LIVE Score BAN vs PAK
Advertisment