/newsnation/media/media_files/2025/10/07/icc-womens-world-cup-2025-2025-10-07-17-55-34.jpg)
icc womens world cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ENG vs BAN: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 8वां मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के सामने 179रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
बांग्लादेश ने दिया 179 रनों का लक्ष्य
गुवाहाटी के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम 2 गेंद शेष रहते हुए 178 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टीम ने पावर प्ले में अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. रुब्या हैदर 4 और निगर सुल्ताना बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. इस तरह टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए.
बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी शोभना मोस्ट्री ने खेली, जो 60(108) रन बनाकर आउट हुईं. उनके अलावा रुबेया खान 43 रन पर नाबाद रहीं. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि जहां एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि ये टीम 40 ओवर भी नहीं खेल पाएगी, वहां इस टीम ने जज्बा दिखाया और 50वें ओवर तक बल्लेबाजी की. बांग्लादेश का स्कोर 178 रहा और टीम 49.4 ओवर में ऑलआउट हुई.
On top in Guwahati 🙌 pic.twitter.com/hMRs00KfnX
— England Cricket (@englandcricket) October 7, 2025
We restrict Bangladesh to 178 in our second #CWC25 game 💪 pic.twitter.com/Q3JuPdhcsH
— England Cricket (@englandcricket) October 7, 2025
इंग्लैंड ने की सधी हुई गेंदबाजी
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने कोमिली. जहां, Sophie Ecclestone 3, Charlotte Dean, Linsey Smith और Alice Capsey ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, लॉरेन बेल ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन? जहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच