BAN vs SL: एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर, हेड टू हेड में ये टीम है आगे

BAN vs SL: एशिया कप 2025 के तहत मैच नंबर-5 में बांग्लादेश और श्रीलंका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. आइए जानें इन दोनों के बीच हेड टू हेड में कौन सी टीम आगे है.

BAN vs SL: एशिया कप 2025 के तहत मैच नंबर-5 में बांग्लादेश और श्रीलंका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. आइए जानें इन दोनों के बीच हेड टू हेड में कौन सी टीम आगे है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Bangladesh and Sri Lanka set to clash in the asia cup 2025 head to head record

BAN vs SL: एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर, हेड टू हेड में ये टीम है आगे Photograph: (X)

BAN vs SL: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में शनिवार 13 सितंबर को ग्रुप-बी का मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. जहां बांग्लादेश और श्रीलंका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी.

Advertisment

श्रीलंकाई टीम का ये टूर्नामेंट में पहला ही मैच होगा. वहीं बांग्लादेश दूसरा मुकाबला खेलेगी. हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड में श्रीलंका आगे है.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर

बांग्लादेश और श्रीलंका जब एशिया कप में आमने-सामने होगी, तो क्रिकेट फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. ये दोनों ही टीमें एक दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं, तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर स्लेजिंग व एग्रेशन देखने को मिलता है. ऐसे में जब ये एक बार फिर मैदान पर खेलने आएगी, तो बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे

हेड टू हेड में ये टीम है आगे

एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश और श्रीलंका की कुल 17 बार टक्कर हुई है. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेशी टीम ने 3 बार श्रीलंका को मात दी है. टी20 इंटरनेशनल में ये दोनों टीमें कुल 20 बार भिड़ी हैं.

श्रीलंका ने 12 दफा बांग्लादेश को हराया है. वहीं बांग्लादेशी टीम ने 8 बार जीत हासिल की है. हेड टू हेड में श्रीलंका बांग्लादेश की तुलना में आगे है. ऐसे में शनिवार को होने वाले मैच में उनके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी. हालांकि वह बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. 

अबु धाबी में खेला जाएगा मुकाबला

इस मैच का आयोजन अबू धाबी में किया जाएगा. जहां श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया कप के तहत ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने उतरेगी. मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. अंक तालिका पर नजर डालें तो बांग्लादेश हांगकांग के खिलाफ मिली जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लिट्टन दास की अगुवाई वाली टीम के 2 अंक हैं.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'बूढ़ा दिख रहा है', विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ऐसी बातें

asia-cup Asia Cup 2025 ban vs sl BAN Vs SL Live Bangladesh vs Sri Lanka BAN vs SL Head to head ACC Asia Cup BAN vs SL Asia Cup
Advertisment