BAN vs SL: श्रीलंका ने इन 2 बल्लेबाजों की बदौलत हासिल किया लक्ष्य, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

BAN vs SL Result : बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ 2 अंक हासिल कर लिए हैं.

BAN vs SL Result : बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ 2 अंक हासिल कर लिए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BAN vs SL scorecard sri lanka beat bangladesh

BAN vs SL scorecard sri lanka beat bangladesh Photograph: (social media)

BAN vs SL: एशिया कप का 5वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया. जहां, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 140 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 14.4 ओवर में हासिल कर एक अहम जीत दर्ज की.

श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मैच

Advertisment

श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पूरी टीम ने मिलकर उस फैसले को सही साबित कराया. बांग्लादेश के दिए 140 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा, जो महज 3(6) रन बनाकर ही मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हुए.

मगर, फिर पुथुम निसांका और कामिल मिसारा ने मिलकर 95 रनों की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. जहां, पुथुम निसंका 34 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया.

आखिर में कप्तान चरित असलंका 10(4) और कामिल मिशारा 46(32) रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका ने 14.4 ओवर में ही टारगेट को सफलतापूर्वक चेज कर लिया और बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. इसी के साथ श्रीलंका ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज कर लिया है.

बांग्लादेश ने दिया था 140 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका की सधी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे. बांग्लादेश ने अपने शुरुआती 5 विकेट 53 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. मगर फिर जैकेर अली और शमीम हुसैन ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और 86 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. 20 ओवर खेलकर भी बांग्लादेश की टीम 139/5 रन ही बना सकी और श्रीलंका को 140 रनों का टारगेट दे सकी.

ये भी पढ़ें:LIVE मैच में हुआ अजूबा, बल्लेबाज निकला किस्मत का धनी, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज

ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपरसंडे, भारत की एक नहीं एक्शन में दिखेंगी 2 टीमें, एक का पाकिस्तान, तो दूसरी का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका एशिया कप Bangladesh vs Sri Lanka cricket news in hindi sports news in hindi ban vs sl
Advertisment