/newsnation/media/media_files/2025/09/13/ban-vs-sl-live-update-2025-09-13-21-43-12.jpg)
BAN vs SL live update Photograph: (social media)
BAN vs SL: एशिया कप 2025 का 5वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर लंकाई टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने लड़खड़ाते हुए 139 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. अब श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 140 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 140 रनों का लक्ष्य
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेशी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. दोनों ही सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमोन शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. तौहीद हिरदॉय 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान लिटन दास 26 गेंद पर 28 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने.
बांग्लादेश ने अपने शुरुआती 5 विकेट 53 रन पर ही गंवा दिए थे. फिर जैकेर अली और शमीम हुसैन ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और 86 रनों की पार्टनरशिप की. आखिर में अली 41(34) और हुसैन 42(34) रन की पारी खेलकर नाबाद वापस लौटे.
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शिकंजा कसकर रखा. गेंदबाजी की बात करें, तो वानिंदु हसरंगा ने कमाल का स्पेल डाला, जिसमें 25 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, नुनुवान तुषारा और दुशमंता चमीरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश :परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका:पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें: LIVE मैच में हुआ अजूबा, बल्लेबाज निकला किस्मत का धनी, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपरसंडे, भारत की एक नहीं एक्शन में दिखेंगी 2 टीमें, एक का पाकिस्तान, तो दूसरी का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना