/newsnation/media/media_files/2025/09/11/ban-vs-hkg-2025-09-11-21-31-32.jpg)
BAN vs HKG Photograph: (Social Media)
BAN vs HKG: बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का तीसरा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने 7 विकेट पर 143 रन बनाए हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 144 रन बनाने होंगे. हांगकांग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली.
हांगकांग की रही थी खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 30 रन के स्कोर पर हांगकांग ने 2 विकेट गंवा दिए. अंशी रथ 4 रन और बाबर हयात 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए निजाकत खान और जीशान अली के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई.
निजाकत खान ने बनाए 42 रन
इसके बाद जीशान अली 34 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए. इसके बाद चौथे विकेट के लिए निजाकत खान (Nizakat Khan) औक कप्तान यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza) के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर मुर्तजा 19 गेंद पर 28 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद एक अच्छी पारी खेलकर निजाकत खान आउट हुए. उन्होंने 40 गेंद पर 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौका और एक छक्का निकला. इसके अलावा हांगकांग का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
बांग्लादेश की प्लेइंग: तंज़ीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
हांगकांग की प्लेइंग 11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशी रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान का मैच होगा रद्द? जानें सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के कप्तान अलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह फिट? भारत के खिलाफ मैच से पहले टेंशन में टीम
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल