/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ban-vs-afg-scorecard-bangladesh-beat-afghanistan-by-2-wickets-in-2nd-t20i-2025-10-04-09-12-19.jpg)
BAN vs AFG scorecard bangladesh beat afghanistan by 2 wickets in 2nd t20i Photograph: (social media)
BAN vs AFG: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इस टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
बांग्लादेश ने 2 विकेट से जीता मैच
दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. कोई भी अफगान बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने गिरते-पड़ते ही सही मगर सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल कर लिया और 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. देखा जाए तो बांग्लादेश की ओर से भी कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं लगा सका, लेकिन टीम ने संयुक्त प्रदर्शन से जीत अपने नाम की.
Dominant display! 🇧🇩 Bangladesh wrap up the T20I series 2-0, sealing victory with one match still to play.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 3, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫 | 2nd T20I | Sharjah Cricket Stadium, UAE
03 October 2025 | 8:30 PM#Bangladesh#TheTigers#BCB#Cricket#BANVSAFG#Cricket#TigersForever… pic.twitter.com/tIUfEEHyuD
गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दोनों ही टीमों की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगान बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, तो वहीं अफगान गेंदबाजों ने भी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 4, कप्तान राशिद खान ने 2 और मुजीब उर रहमान-नूर अहमद ने 1-1 विकेट चटकाए.
5 अक्टूबर को होगा तीसरा मैच
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 अक्टूबर, रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां अब तक दोनों मैच खेले गए हैं. इस मैच को जीतकर बांग्लादेश, अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करना चाहेगी, तो वहीं, अफगानिस्तान की टीम सम्मान की लड़ाई लड़ने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: "मेरी सेंचुरी सेना के नाम", ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सुनाया बचपन का किस्सा
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे या नहीं? सामने आया बड़ा अपडेट