BAN vs AFG: राशिद और नूर की घातक बॉलिंग, तंजीद हसन की फिफ्टी, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 155 रनों का लक्ष्य

BAN vs AFG: एशिया कप 2025 के 9वें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 155 रनों का लक्ष्य दिया है. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने फिफ्टी जड़ा. वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए.

BAN vs AFG: एशिया कप 2025 के 9वें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 155 रनों का लक्ष्य दिया है. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने फिफ्टी जड़ा. वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
BAN vs AFG

BAN vs AFG Photograph: (Social Media)

BAN vs AFG: एशिया कप 2025 का 9वां मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 154 रन बनाए हैं. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 155 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए. अजमतुल्लाह उमरजई को 1 सफलता मिली.

बांग्लादेश ने की थी शानदार शुरुआत

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर सैफ हसन और तंजीद हसन के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. फिर राशिद खान ने सैफ हसन को आउट किया. हसन 28 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट. इसके बाद लिटन दास 11 गेंद पर 9 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने. 

तंजीद हसन ने जड़ा शानदार फिफ्टी

तंजीद हसन (Tanzid Hasan) के रूप में बांग्लादेश ने तीसका विकेट गंवाया. नूर अहमद ने ही तंजीद को पवेलियन भेजा. तंजीद हसन ने 31 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद शमीम हुसैन को राशिद खान ने चलता किया. शमीम 11 गेंद पर 11 रन बनाए. इसके बाद तौहीद हृदोय ने 20 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली. आखिरी में जेकर अली और नुरुल हसन ने नाबाद 12-12 रन बनाए और बांग्लादेश के स्कोर को 154 तक पहुंचाया.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी.

बांग्लादेश की प्लेइंग 11: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, नसुम अहमद, नुरुल हसन, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.

यह भी पढ़ें:  PAK vs UAE: हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान का अजीब फैसला, UAE के खिलाफ मैच से पहले उठाया ये कदम

यह भी पढ़ें:  ये हैं T20 इंटरनेशनल में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, Asia Cup 2025 में 2 मचा रहे हैं धमाल

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने LIVE TV पर की शर्मनाक हरकत, भारतीय कप्तान के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल

Tanzid Hasan Asia Cup 2025 BAN vs AFG LIVE BAN vs AFG cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment