एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस पहले मुकाबले से हुए बाहर

Pat Cummins: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के अहम खिलाड़ी और कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Pat Cummins: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के अहम खिलाड़ी और कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Bad news for Australia ahead of Ashes series as Pat Cummins ruled out

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस पहले मुकाबले से हुए बाहर Photograph: (X)

Pat Cummins: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज की शुरुआत होगी. जिसमें दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. 21 नवंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा. जिसका आयोजन पर्थ में होगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गए हैं. वह इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज का पहला मैच मिस करने वाले हैं. 

Advertisment

पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज से पहले करारा झटका लगा है. फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. 32 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से समस्या से जूझ रहे हैं. वह आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान नजर आ थे. कंगारू टीम के अहम खिलाड़ी करीब 3 महीने से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं. 

वहीं उनके जल्द ठीक होने की कोई संभावना नहीं है. हाल ही में पैट की पीठ का स्कैन किया गया. जिसमें पता लगा कि चोट अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. पैट कमिंस को पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने में करीब छह-सात हफ्तों तक का समय लग सकता है. पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा. जिसमें वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिंस पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

स्टीव स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी

पैट कमिंस अगर एशेज सीरीज में नहीं खेलते हैं, तो उनके स्थान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त कर सकती है. इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी ऐसा ही देखने को मिला था. जब कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था.

उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है. ऐसे में पैट कमिंस के न होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उनसे पास स्कॉट बोलैंड के रूप में एक घातक तेज गेंदबाज मौजूद है. जो मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ तीसरे पेसर की भूमिका में दिख सकते हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह

ashes australia Pat Cummins Ruled out Pat Cummins ashes Pat Cummins Australia Pat Cummins
Advertisment