पाकिस्तान टीम में मची उथल पुथल, बाबर, शाहीन और रिजवान को एक साथ टीम से निकाला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की है. जिसमें स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का नाम गायब है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की है. जिसमें स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का नाम गायब है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Babar Azam Shaheen Afridi and mohammad rizwan thrown out from the Pakistan t20 team

पाकिस्तान टीम में मची उथल पुथल, बाबर, शाहीन और रिजवान को एक साथ टीम से निकाला Photograph: (X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. बांग्लादेश आगामी श्रृंखला की मेजबानी करेगा. 20 जुलाई से सीरीज की शुरुआत हो रही है.

Advertisment

इसके लिए पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टीम की कमान एक बार फिर सलमान अली आगा के हाथों में सौंपी गई है. साथ ही टीम में कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं. तीन स्टार क्रिकेटरों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं कुछ प्लेयर्स की वापसी भी देखने को मिली है.

बाबर-शाहीन और रिजवान गए बाहर

ऐसा बहुत समय बाद होगा जब किसी सीरीज में पाकिस्तान के तीन सबसे बड़े क्रिकेटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी नहीं खेलेंगे. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मैट में इन तीनों के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी.

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टीम इंडिया की आएगी शामत! तीसरे टेस्ट में होगी अग्नि परीक्षा, इंग्लैंड ने की खास तैयारी

इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए विस्फोटक बैटर फखर जमान और ऑलराउंडर फहीम अशरफ को मौका दिया है. ये दोनों धुरंधर लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी करेंगे. फखर ने अपना आखिरी टी20 मैच 2024 में खेला था. वहीं फहीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में हुई सीरीज के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. 

ऐसा रहेगा इस श्रृंखला का कार्यक्रम

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच ढाका में स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. दोनों टीमों सीरीज का अगला यानि दूसरा टी20 22 जुलाई को इसी मैदान पर खेलने उतरेगी. वहीं तीसरा व श्रृंखला का अंतिम मैच ढाका में ही 24 जुलाई को होगा.

पाकिस्तान का स्क्वॉड इस प्रकार है

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम मोक अयूब, सलमान मिर्जाम.

यहां देख सकते हैं ट्वीट

 

ये भी पढ़ें: बुमराह IN, प्रसिद्ध कृष्णा OUT, कुलदीप खेले तो कौन जाएगा बाहर? तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

pakistan Babar azam Shaheen Afridi Mohammad Rizwan Pakistan Cricket PAKISTAN TEAM
      
Advertisment