/newsnation/media/media_files/2025/10/12/babar-azam-2025-10-12-16-17-15.jpg)
बाबर आजम ने एक बार फिर पाकिस्तान को किया निराश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में हुए आउट Photograph: (X)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी है. रविवार 12 अक्टूबर को इस मैच की शुरुआत हुई. जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लाहौर में आयोजित मुकाबले में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. बाबर आजम 48 गेंदें खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
बाबर आजम एक बार फिर रहे फ्लॉप
बाबर आजम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली. वह लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में खेलने उतरे. हालांकि पहली पारी में वह बल्ले से कुछ खास करने पाने में नाकाम रहे. 30 वर्षीय बैटर 48 गेंदों का सामना करके महज 23 रन बनाए. अपनी छोटी सी इनिंग्स के दौरान बाबर ने 4 चौके लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 50 का रहा.
साइमन हार्मर ने एक बेहतरीन गेंद पर बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी के पास मौका था कि वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर सके. मगर ऐसा करने में वह बुरी तरह नाकाम हुए. बता दें कि वह लंबे समय बाद अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस काफी निराश होंगे.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने चलाया अपनी स्पिन का जादू, शे होप हो गए क्लीन बोल्ड, वीडियो वायरल
पहली पारी में ऐसा है पाकिस्तान का हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है. उनका स्कोर 59.2 ओवर बाद 199 रन है. उन्होंने अपना पहला विकेट महज दो रनों के स्कोर पर गंवाया था. जिसके बाद इमाम उल हक ने 153 गेंदों पर 93 व कप्तान शान मसूद ने 147 गेंदों पर 76 रन ठोके. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Babar Azam has now gone 73 innings without scoring a century, dismissed today for just 23 runs
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 12, 2025
Last Century came vs Mighty Nepal.
He Averages only 23.57 in Last 14 Test matches!#PAKvsSApic.twitter.com/BzenETtAFD
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट, फॉलोऑन खेलने उतरेगी