/newsnation/media/media_files/2025/12/31/babar-azam-mohammed-sizwan-2025-12-31-23-20-52.jpg)
Babar Azam, Mohammed Sizwan
Babar vs Rizwan: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस सीजन का 13वां मैच नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा. मोहम्मद रिजवान मेलबर्न और बाबर आजम सिडनी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में नए साल पर पाकिस्तान के दोनों स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. बता दें कि पहली बार दोनों खिलाड़ी BBL खेल रहे हैं.
नए साल पर मैदान पर उतरेंगे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए अब तक 4 मैच खेले हैं. इन 4 पारियों में उन्होंने 17.75 की औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अब तक 3 मैच खेले हैं और 17.33 की औसत से कुल 52 रन बनाए हैं. रिजवान के बल्ले से अब तक इस लीग में कोई अर्धशतक नहीं निकला है. ऐसे में दोनों बल्लेबाज नए साल की शुरुआत एक धमाकेदार पारी के साथ करना चाहेंगे.
इस सीजन मेलबर्न रेनेगेड्स अब तक नहीं हारी एक भी मैच
मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम इस बिग बैश लीग 2025-26 के इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल किया है. वहीं सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो उन्होंने भी 4 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत दर्ज किया है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK को सिर्फ 75 लाख में ही मिला था ये विस्फोटक बल्लेबाज, अब गेंदबाजों के लिए बन गया है मुसीबत
कहां और कैसे देखें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स का मैच
मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बसे से खेले जाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी. इस मैच का लाइन प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: साल 2025 रहा Abhishek Sharma के नाम, इस भारतीय खिलाड़ी ने ध्वस्त किए T20 के ये 5 बड़े रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us