/newsnation/media/media_files/2025/12/31/abhishek-sharma-2025-12-31-21-38-00.jpg)
Abhishek Sharma
Abhishek Sharma: भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. वो इस वक्त टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके सामने कोई भी गेंदबाज बॉलिंग करने से डरते हैं. अभिषेक ने इस साल टी20 में कई रिकॉर्ड बनाए और ध्वस्त किए. चलिए उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जिन्हें साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने तोड़ा है.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20 रन
अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस साल टी20 में कुल 1602 रन बनाए हैं. जबकि टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने साल 2016 में कुल 1614 रन बनाए थे.
टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट
साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखा. अभिषेक शर्मा ने इस साल आईसीसी टी20 रैंकिंग में 931 रेटिंग हासिल किए थे. ये टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हासिल किए गए रेटिंग है. इससे पहले डेविड मलान ने 919 रेटिंग हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें: ये 5 स्टार खिलाड़ी साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, लिस्ट में एक से बढ़कर एक प्लेयर
टी20 भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
अभिषेक शर्मा ने साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए थे. यह किसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
टी20 में सबसे तेज 50 छक्के
अभिषेक शर्मा इस साल टी20 की 20वीं पारी में 50 छक्कों के आंकड़े को छूआ था. वो भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले वाले बल्लेबाज बने थे.
IPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली थी. जो आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK को सिर्फ 75 लाख में ही मिला था ये विस्फोटक बल्लेबाज, अब गेंदबाजों के लिए बन गया है मुसीबत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us