ये 5 स्टार खिलाड़ी साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, लिस्ट में एक से बढ़कर एक प्लेयर

साल 2025 में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया. अब साल 2026 में भी कई स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

साल 2025 में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया. अब साल 2026 में भी कई स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Glenn Maxwell Suryakumar Yadav Mohammed Nabi

Glenn Maxwell, Suryakumar Yadav, Mohammed Nabi

पूरी दुनिया नए साल में प्रवेश करने वाली है. साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार रहा. चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने खूब धमाल मचाया, लेकिन वहीं कई दिग्गजों ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया. अब क्रिकेट को अलविदा कहने का सिलसिला 2026 में भी जारी रहेगी. ये दुनिया के 5 स्टार खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. कुछ ही साल बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया. अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन सूर्या का खराब फॉर्म इस वक्त टीम इंडिया की टेंशन भी बना हुआ है. सूर्या टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रन नहीं बना पाए हैं तो उनके करियर का अंत हो सकते है. सूर्यकुमार यादव फिचले 25 टी20 मैचों में सिर्फ 244 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी अर्धशतक साल 2024 में लगाया था. 

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वो टेस्ट मैच भी नहीं खेलते हैं, अब वो सिर्फ टी20 मैच खेलते नजर आते हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप ग्लेन मैक्सवेल का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. मैक्सवेल अब ऐसे भी बहुत कम टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हैं. 

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाड डेविड मिलर का फॉर्म अब पहली की तरह नहीं रह गया है. वो साल 2010 से इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में डेविड मिलर का साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाने का सपना अधूरा रह गया था. अब वो 2026 में पूरा करना चाहेंगे. हालांकि 2026 उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है.

मोहमम्द नबी

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इसके बाद वो शायद एक साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 

अजिंक्य रहाणे

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने साल 2023 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वो लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अब टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी नहीं हो रही है. ऐसे में साल 2026 में अजिंक्य रहाणे किसी भी वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL में MI और KKR के लिए खेल चुके क्रिस लिन ने BBL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर

SURYAKUMAR YADAV
Advertisment