IPL 2026: CSK को सिर्फ 75 लाख में ही मिला था ये विस्फोटक बल्लेबाज, अब गेंदबाजों के लिए बन गया है मुसीबत

IPL 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख रुपये में खरीदा था. CSK की टीम इस खिलाड़ी को अपने नाम जोड़कर काफी खुश होगी.

IPL 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख रुपये में खरीदा था. CSK की टीम इस खिलाड़ी को अपने नाम जोड़कर काफी खुश होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया, जिन्हें किसी ने नहीं लगाया. सीएसके ने कई युवा खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की और अपने साथ जोड़ा, तो वहीं CSK ने सस्ते में कुछ खिलाड़ी को खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. उसमें से एक खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहा है. हम सरफराज खान की बात कर रहे हैं. 

Advertisment

CSK के हिस्सा बने सरफराज खान

आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में सरफराज खान पहले सेट में अनसोल्ड रहे थे. किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद लगा कि इस सीजन भी सरफराज खान अनसोल्ड रह जाएंगे, लेकिन फिर दूसरे सेट में सरफराज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव लगाया और सिर्फ 75 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस खिलाड़ी को खरीद सीएसके काफी खुश होगी, क्योंकि सरफराज खान इस वक्त बल्ले से काफी धमाल मचा रहे हैं. 

सरफराज खान ने खेली 157 रनों की पारी

विजय हजारे ट्रॉफी में 31 दिसंबर को मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह मुंबई के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है. उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है. रोहित शर्मा ने इसी सीजन के पहले मैच में सिक्कम के खिलाफ शतक लगाया था और उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. जबकि सरफराज ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

CSK के मैच विनिंग खिलाड़ी साबित हो सकते हैं सरफराज खान

इस मैच में सरफराज खान ने 75 गेंदों पर 157 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के निकले. अब सरफाराज खान ये अपनी ये फॉर्म जारी रही तो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL में MI और KKR के लिए खेल चुके क्रिस लिन ने BBL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर

csk Sarfraz Khan
Advertisment