/newsnation/media/media_files/2025/08/17/babar-azam-mohammed-rizwan-2025-08-17-17-04-00.jpg)
Babar Azam, Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)
Babar Azam, Mohammed Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान के स्क्वाड में उनके 2 सबसे बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. PCB ने सलमान अली आगा को एशिया कप के लिए कप्तान बनाया है. बाबर और रिजवान पिछले कुछ वक्त से लगातार टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले 4 टी20 सीरीज से थे बाहर
बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) पिछले 4 टी20 सीरीज से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो 128 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सिर्फ 288 रन बनाए थे. यह वजह है कि बाबर आजम को टी20 टीम से लगातार बाहर किया जा रहा है. इसके अलावा रिजवान ने 367 रन बनाए और उनका स्ट्राइकरेट भी 139 से अधिक रहा, लेकिन प्रदर्शन में लगातार गिरावट की वजह से टी20 टीम से उनकी जगह भी गई.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के मिल गए हैं रिप्लेसमेंट
मोहम्मद रिजवान की जगह सैम अय्यूब पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन ओपनर के तौर पर उभरे हैं. वहीं उनका साथ साहिबजादा फरहान दे रहे हैं. वहीं बाबर आजम टी20 टीम में नंबर-3 बल्लेबाजी करते आते थे, लेकिन उनकी जगह मोहम्मद हारिस को PCB लगातार मौके दे रही है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है. ऐसे में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच सकते हैं, क्योंकि अब उनकी टी20 टीम में वापसी मुश्किल लग रही है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड:
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.
यह भी पढ़ें: बाबर और रिजवान को नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
यह भी पढ़ें: 'बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा