/newsnation/media/media_files/2025/09/09/azmatullah-omarzai-2025-09-09-22-54-46.jpg)
Azmatullah Omarzai Photograph: (Social Media)
AsiaCup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है. पहले ही मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिला. एक तरफ जहां ओपनर सादिकुल्लाह अटल ने शानदार पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर नीचले क्रम में उतरे अजमतउल्लाह ओमरजई ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपने साथी मोहम्मद नबी का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
अजमतउल्लाह ओमरजई ने रचा नया इतिहास
अजमतउल्लाह ओमरजई ने मैच में नंबर-6 पर बल्लबाजी करने उतरे थे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी. ओमरजई ने सिर्फ 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसी के साथ वो अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम था.
अजमतउल्लाह ओमरजई ने तोड़ा मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड
मोहम्मद नबी ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. वहीं गुलबदीन नायब ने भी 2024 में 21 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाया था. अब अजमतउल्लाह ओमरजई ने अपने दोनों साथी खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं अजमतउल्लाह ओमरजई का ये पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक है. उन्होंने 21 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
अफगानिस्तान ने खड़ा किया है 188 रन का स्कोर
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया है. यूएई को यह मैच जीतना है तो 189 रन बनाने होंगे. अफगानिस्तान के लिए सादिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
अजमतउल्लाह ओमरजई ने 21 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 2 चौके और 5 छक्के लगाए. वही मोहम्मद नबी ने 26 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 1 छक्का निकला. वहीं हांगकांग के लिए आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने 2 विकेट चटकाए. अतीक इकबाल और एहसान खान को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका को क्यों आ रही है नींद? प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बताई वजह
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के नहीं कम हो रहे तेवर, सबके सामने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ किया ऐसा बर्ताव