IND vs ENG: हार्दिक पांड्या का फिर कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना गया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya News

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या का फिर कटा पत्ता (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. सूर्यकुमार यादव को तो टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है. हार्दिक पांड्या को भी स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना है.

Advertisment

अक्षर पटेल बने उपकप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है. जबकि मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुए है. वहीं अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया में जगह मिली है, लेकिन बड़ी बात यह है कि हार्दिक को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली.

अक्षर पटेल बने उपकप्तान

अक्षर पटेल का टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 16.30 के शानदार औसत कुल 20 विकेट चटकाए थे. अब उनके इस प्रदर्शन का इनाम सेलेक्टर्स ने उन्हें दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी अक्षर का खेलना तय है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल

यह भी पढ़ें:  BBL के इतिहास में दूसरी बार हुआ ये कारनामा, यह खिलाड़ी बना वजह

cricket news in hindi hardik pandya ind-vs-eng axar patel Team India Squad
      
Advertisment