/newsnation/media/media_files/2025/10/17/axar-patel-on-shubman-gill-2025-10-17-16-22-34.jpg)
Axar Patel On Shubman Gill Photograph: (social media)
Axar Patel On Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, 19 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज शुरू होगी. सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये बिलकुल सही.
क्या बोले अक्षर पटेल?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे कप्तान बना दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं, जिन्हें खेलते देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित है. इस बीच अक्षर पटेल का कहना है कि गिल के लिए ये अच्छा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम में होना उनके लिए काफी अच्छा है.
अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ एक संयुक्त बातचीत में कहा, 'गिल के लिए यह एकदम सही है, रोहित भाई और विराट भाई मौजूद हैं और इसके साथ ही वे कप्तान भी रहे हैं. इसलिए वे अपना योगदान दे सकते हैं. ऐसे में कप्तान के तौर पर गिल की अच्छी ग्रोथ होगी. गिल की कप्तानी में अब तक अच्छी बात रही है, कि अभी तक उन पर दबाव हावी नहीं हुआ है.'
रोहित-कोहली के फॉर्म पर भी दिया बयान
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं. उन्होंने पिछला इंटरनेशनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था, जब भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी. मगर अक्षर पटेल उनके फॉर्म को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि रोहित-विराट ने ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, 'वे दोनों वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. उनके फॉर्म (लय) के बारे में हमें शुरुआती वनडे मैच के बाद पता चलेगा. वे प्रोफेशनल हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या करना है. वे बेंगलुरु स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) में प्रैक्टिस कर चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं.'
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक बार हरा पाया है भारत, जानें तब कौन था कप्तान?
ये भी पढ़ें: अपनी टीम के लिए संकटमोचक बने कप्तान रजत पाटीदार, जड़ दिया करियर का पहला दोहरा शतक