Australia: 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, लगातार 9 में से 9 मैच जीते

Australia: 2026 टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत देखने को मिल रही है. यह टीम पिछले 9 टी20 मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं हारी है.

Australia: 2026 टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत देखने को मिल रही है. यह टीम पिछले 9 टी20 मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं हारी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australias dominance in t20 cricket before 2026 wc won 9 out of 9 matches in a row

Australia: 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, लगातार 9 में से 9 मैच जीते Photograph: (X)

Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी कमर कस ली है. उन्होंने अपने पिछले नौ में से सभी मुकाबले जीते हैं. बीते दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत पहले मैच में 17 रनों से हरा दिया.

Advertisment

जीत के साथ कंगारू टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. इस मैच के दौरान टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जिसमें टिम डेविड व जोश हेजलवुड शामिल हैं.

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला रविवार 10 अगस्त को डार्विन में आयोजित किया गया था. जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. टिम डेविड ने अपनी टीम के लिए 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन के बल्ले से भी 13 बॉल पर 35 रन निकले.

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम 161 रनों तक ही पहुंच सकी. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जोश हेजलवुड ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बेन ड्वारशुइस ने भी इतने ही विकेट हासिल किए. वहीं स्पिनर एडम जैम्पा के खाते में दो विकेट आए. 

ये भी पढ़ें: AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

2026 टी20 विश्व कप के लिए कसी कमर

आईसीसी टी20 विश्व कप का अगला संस्करण 2026 में आयोजित किया जाएगा. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेगा. गत विजेता टीम इंडिया खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी. आगामी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी पूरी है. 2021 की चैंपियन टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रही है. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने पिछले नौ में से सभी मुकाबले जीते हैं.

उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर, 2024 में तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. वहीं पिछले महीने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में पांच टी20 मैचों की सीरीज में 5-0 से रौंद दिया. 

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब

T20 World Cup australia Australia Cricket Team australia vs south africa AUS vs SA Australia vs south Africa Highlight 2026 T20 World Cup
      
Advertisment