Australian Cricketer Death: ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, गेंद लगने से खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, अस्पताल में ली आखिरी सांस

मेलबर्न शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, आज यानि 30 अक्टूबर को प्रैक्टिस करते हुए युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की अभ्यास करने के दौरान गेंद लगने से दर्दनाक मौत की जानकारी मिली.

मेलबर्न शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, आज यानि 30 अक्टूबर को प्रैक्टिस करते हुए युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की अभ्यास करने के दौरान गेंद लगने से दर्दनाक मौत की जानकारी मिली.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, गेंद लगने से इस खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत, अस्पताल में ली आखिरी सांस

ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, गेंद लगने से इस खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत, अस्पताल में ली आखिरी सांस Photograph: (Source - Social Media)

Australian Cricketer Death: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, आज यानि 30 अक्टूबर को प्रैक्टिस करते हुए युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की अभ्यास करने के दौरान गेंद लगने से दर्दनाक मौत की जानकारी मिली. 28 अक्टूबर को उनके साथ यह घटना हुई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में रखा गया. डॉक्टर और तमाम स्टाफ ने उनकी जान बचाने का हर संभव किया. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. पूर्वी मेलबर्न के हॉस्पिटल में ऑस्टिन ने आखिरी सांस ली. 

Advertisment

कैसे हुई बेन ऑस्टिन की मौत 

17 वर्षीय बेन ऑस्टिन भविष्य में बल्लेबाज बनना चाहते थे, इसके लिए वह फर्नट्री क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस के लिए जाते थे. 28 अक्टूबर के दिन नेट्स पर वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान एक गेंद उनकी गर्दन पर आ लगी. चोट के कारण वह मैदान पर गिर पड़े. ऐसे में क्लब की ओर से तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया गया, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तकरीबन 2 दिन तक डॉक्टर उनकी जान बचाने का प्रयास करते रहे. 

फर्नट्री क्लब ने दी मौत की जानकारी 

बेन ऑस्टिन की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जानकारी क्लब की ओर से ही दी गई. 30 अक्टूबर की सुबह क्लब ने ऑस्टिन के बल्ले और कैप की तस्वीर साझा की. एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें क्लब की अभ्यास पिच पर साथी खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. क्लब ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह बेन की मौत से आहत हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में क्रिकेटर के परिवार के साथ खड़े हैं. 

फिल ह्यूज की आ गई याद 

बेन ऑस्टिन की मौत के बाद सभी को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की याद आ गई है. साल 2014 में उनकी मौत भी इसी तरह गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी. वह शेफील्ड शील्ड का मुकाबला खेल रहे थे, इसके बाद से क्रिकेट में कन्क्शन सब्स्टिटूट समेत क्रिकेट के उपकरणों की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा. 

यह भी पढ़ें - IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BEAST MODE में खेलतीं हैं स्मृति मंधाना, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

यह भी पढ़ें - SA vs ENG: मारिजन काप बनीं महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज, भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें - धोनी, विराट या रोहित, कौन रहा टीम इंडिया को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाला कप्तान?

ind-vs-aus Australian Cricketer death Cricketer Death cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi
Advertisment