/newsnation/media/media_files/2025/08/27/australian-cricketer-michael-clarke-one-more-skin-cancer-surgery-share-post-to-appeal-prevention-is-better-than-cure-2025-08-27-14-14-28.jpg)
Australian cricketer Michael Clarke one more skin cancer surgery share post to appeal Prevention is better than cure Photograph: (social media)
ऑस्ट्रेलिया को 2015 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. क्लार्स ने बुधवार 27 अगस्त को एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी कि वह स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं, जिसे हटाने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई है. साथ ही क्लार्क ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का आग्रह भी किया.
माइकल क्लार्क ने की खास अपील
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन यानी त्वचा कैंसर का पता चला है. क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस दौरान उनका कहना है कि सभी लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें.
क्लार्क ने अपने पोस्ट में लिखा- 'स्किन कैंसर एक वास्तविक बीमारी है. खासकर ऑस्ट्रेलिया में. आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकाला गया. ये अपनी स्किन का चेकअप कराने के लिए फ्रेंडली रिमाइंडर है. रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और समय पर पता लगाना महत्वपूर्ण है. बहुत आभारी हूं कि @drbishsoliman_ को यह जल्दी मिल गया.'
कई सर्जरी से गुजर चुके हैं क्लार्स
माइकल क्लार्क की ये पहली सर्जरी नहीं थी बल्कि वह कई बार इस तरह से अपने शरीर से कैंसर को बाहर निकलवा चुके हैं.. रिपोर्ट्स की मानें, तो पूर्व टेस्ट कप्तान का पहली बार 2006 में निदान हुआ था और तब से अब तक लगभग एक दर्जन कैंसर शरीर से हटवा चुके हैं. पिछले साल, उन्होंने अपनी छाती पर बेसल सेल कार्सिनोमा की सर्जरी करवाई थी, जबकि 2023 में उनके माथे और चेहरे से कैंसर हटाने के लिए और प्रक्रियाएं हुई थीं.
ऑस्ट्रेलियन स्किन कैंसर फाउंडेशन से जुड़े हैं माइकल क्लार्क
2023 में माइकल क्लार्क ने जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियन स्किन कैंसर फाउंडेशन के साथ भी हाथ मिलाया. बाद में, उन्होंने सनराइज को बताया कि वह साल में 2 बार पूरी त्वचा की जांच करवाने की कोशिश करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में दुनिया भर में त्वचा कैंसर के मामले सबसे ज़्यादा हैं और आंकड़े बताते हैं कि 70 साल की उम्र तक हर तीन में से दो ऑस्ट्रेलियाई लोगों में इस बीमारी का कोई न कोई रूप पाया जाएगा.
यहां देखें माइकल क्लार्क का पोस्ट
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे शुभमन गिल सहित कई बड़े खिलाड़ी, यहां देख सकते हैं LIVE मुकाबले
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की तरह ही खतरनाक हैं उनके भाई, केरल क्रिकेट लीग में जमकर मचा रहे हैं धमाल