/newsnation/media/media_files/2025/08/27/duleep-trophy-live-streaming-details-when-where-and-how-to-watch-duleep-trophy-matches-2025-08-27-12-52-19.jpg)
Duleep trophy live streaming details when where and how to watch duleep trophy matches Photograph: (social media)
Duleep Trophy Live Streaming: एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले कई बड़े खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है. दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल, तिलक वर्मा सहित कई खिलाड़ी खेलेंगे, जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह मिली है. इससे खिलाड़ी अपने आपको एसीसी इवेंट के लिए तैयार करना चाहेंगे.
दलीप ट्रॉफी की 28 अगस्त से हो रही है शुरुआत
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है. इस घरेलू टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. ईस्ट जोन की कप्तानी अभिमन्यू ईश्वरन, साउथ जोन की कमान तिलक वर्मा, सेंट्रल जोन की कप्तानी ध्रुव जुरेल, नॉर्थ ईस्ट जोन की कप्तानी रोंगसेन जोनाथन, नॉर्थ जोन की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि टूर्नामेंट में एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम के भी कई खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं.
कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबले?
दलीप ट्रॉफी के जरिए एशिया कप टीम में चुने गए खिलाड़ी अपने आपको इनफॉर्म रखना चाहेंगे, इसलिए मेगा इवेंट की तैयारियों के लिहाज से ये घरेलू इवेंट काफी अहम होने वाला है. इसके मुकाबले आप जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे.
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे सिर्फ 5 मैच
Duleep Trophy 2025 में कुल 5 मैच होंगे. 2 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होगा. सभी मैच नॉकआउट होंगे, यानी हारने वाली टीम तुरंत बाहर हो जाएगी. पिछले बार (2023-24) साउथ जोन ने खिताब जीता था, उन्होंने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया था. यही वजह है कि इस बार साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी.
Duleep Trophy के मैच का शेड्यूल
क्वार्टर फाइनल 1: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
क्वार्टर फाइनल 2: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
सेमीफाइनल 1: साउथ जोन बनाम (QF-1 की विजेता टीम)-4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु में
सेमीफाइनल 2: वेस्ट जोन बनाम (QF-2 की विजेता टीम)- 4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु
फाइनल मुकाबला: दोनों सेमीफाइनल विजेताओं के बीचसेंट्रल जोन- बेंगलुरु में-11 सितंबर -15 सितंबर
ये भी पढ़ें:R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा