/newsnation/media/media_files/2025/10/03/australia-vs-new-zealand-scorecard-australia-vs-new-zealand-2nd-t20i-2025-10-03-15-38-30.jpg)
australia vs new zealand Scorecard australia vs new zealand 2nd t20i Photograph: (social media)
Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. इस मैच में टॉस हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए भी आई, मगर फिर रिजल्ट नहीं आ सका, क्योंकि बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. अब सीरीज में कंगारू टीम ने बढ़त बना ली है.
दूसरा टी-20 हुआ रद्द
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 आई सीरीज का दूसरा मैच Mount Maunganui के बे ओवल में खेला जाना था. जहां, टॉस हुआ और न्यूजीलैंड ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 ओवर बल्लेबाजी की थी कि बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया. फिर मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो सका और बारिश के चलते दूसरा टी-20 बिना किसी रिजल्ट के रद्द कर दिया गया.
Not to be this evening. Australia retain the Chappell-Hadlee Trophy. #NZvAUSpic.twitter.com/PgUGhNEpA6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 3, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने बना ली 1-0 की बढ़त
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रद्द हो चुका है. सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उस मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारू टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी.
4 अक्टूबर को खेला जाएगा आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबानों ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी, वहीं कीवी टीम जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक
ये भी पढ़ें: अर्धशतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने किया अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन, BCCI ने शेयर किया वीडियो