/newsnation/media/media_files/2025/10/30/ind-w-vs-aus-w-semi-final-2025-10-30-18-40-34.jpg)
IND W vs AUS W Semi Final Photograph: (Social Media)
IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब टीम इंडिया को फाइनल का टिकट चाहिए तो उसे जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के 22 साल की फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतक लगाया. जबकि एलिसे पेरी ने 77 रन बनाईं.
फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी के बीच हुई 155 रनों की साझेदारी
भारत के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ओपनिंग करने उतरी, लेकिन 25 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के रूप में पहला विकेट गंवाया. एलिसा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान लिचेफील्ड ने शानदार शतक लगाया.
फोएबे लिचफील्ड ने जड़ा शतक
इसके बाद अमनजोत कौर ने फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) को आउट किया. फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए. फिर बेथ मूनी 22 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एनाबेल सदरलैंड सिर्फ 3 रन बनाकर चलती बनीं.
एलिसे पेरी ने खेली 77 रनों की पारी
इसके बाद एलिसे पेरी (Ellyse Perry) 88 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. वहीं एशले गार्डनर ने 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेलकर रनआउट का शिकार बनीं. आखिरी ताहलिया मैकग्राथ (12) और किम गर्थ ने (17) रनों का योगदान दिया. भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि राधा यादव, क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: '6 बॉल डालकर दिखा जरा', ऋषभ पंत का स्टंप माइक वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us