IND vs AUS: इंडिया चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच लीड्स के मैदान पर एक शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई इंडिया चैंपियंस टीम ने 204 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच
इंडिया चैंपियन के दिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने फिर टीम प्रदर्शन के साथ एक रोमांचक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से Callum Ferguson ने 38 गेंदों पर 70 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. कंगारुओं ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत हासिल की.
टीम इंडिया ने दिया था 204 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया चैंपियन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. भारत ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की थी. रॉबिन उथप्पा 37, सुरेश रैना 11 और युवराज सिंह 3 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं, भारत को बड़े स्कोर तक लेकर जाने का क्रेडिट शिखर धवन और युसुफ पठान को जाता है, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की. धवन ने 60 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 91 रन बनाए, तो वहीं युसुफ पठान 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन पर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने बोर्ड पर 203/4 रनों का स्कोर लगाया.
अंक तालिका का हाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की अंक तालिका में इंडिया चैंपियन टीम सबसे आखिरी 6वें पायदान पर है. वहीं, भारत को हराने वाली कंगारू टीम 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टेबल टॉपर की बात करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-1 पर है. पाकिस्तान 5 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: 'उन्हें देखकर तो हम बड़े हुए हैं', Joe Root ने सचिन को लेकर जो कहा, उसे सुन खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच, संभावित शेड्यूल आया सामने