India vs Pakistan: एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच, संभावित शेड्यूल आया सामने

ASIA CUP 2025 SCHEDULE: एशिया कप 2025 का संभावित शेड्यूल सामने आया है, जिसपर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान मैच कब हो सकता है.

ASIA CUP 2025 SCHEDULE: एशिया कप 2025 का संभावित शेड्यूल सामने आया है, जिसपर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान मैच कब हो सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ASIA CUP 2025 full tentative schedule india and pakistan match date

ASIA CUP 2025 full tentative schedule india and pakistan match date Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025 SCHEDULE: एशिया कप 2025 को लेकर पिछले काफी वक्त से वाद-विवाद चल रहा था. कभी हां, कभी ना के बाद अब टूर्नामेंट पर मुहर लग गई है. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनकर यूएई को दे दी गई है, जहां 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ गई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जा सकता है? आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना कब होने वाला है.

Advertisment

2 बार आमने-सामने आ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं. मगर, इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार खबरें आ रही थीं कि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होगा. मगर, ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो एशिया कप 2025 में IND vs PAK की टीमें 2 बार आमने-सामने आ सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है और वो मैच 21 सितंबर को खेला जा सकता है.

2 ग्रुपों में बंटी हैं 8 टीमें

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते एशिया कप 2025 को भी फटाफट फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 8 टीमें खेलती नजर आने वाली हैं. इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं. 

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

यहां देखें एशिया कप 2025 का संभावित शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

9 सितंबर (मंगलवार): अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग

10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई

11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग

12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान

13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान

15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग

16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान

17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई

18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान

सुपर 4

20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2

21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2

22 सितंबर (सोमवार): विश्राम दिवस

23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2

24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2

25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2

26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1

27 सितंबर (शनिवार): ब्रेक डे

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में क्यों नहीं मिल रही है जगह? कोच ने बता दी असली वजह

India vs Pakistan sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 भारत-पाकिस्तान
      
Advertisment