WI vs AUS: वेस्टइंडीज को उसके घर में पहले टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पूरा दौरा अपने नाम कर लिया है. 5वें टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ 5-0 से सीरीज को अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराने वाली पहली टीम बन गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टी20I मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार किसी टी20I सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. दूसरी ओर, यह पहली बार था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम किसी सीरीज के सभी 5 मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अपराजित दौरा समाप्त हो गया.
भारत बनी ऐसा करने वाली दूसरी टीम
ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे का अंत पहली बार 5-0 से टी-20 सीरीज जीतकर किया. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले ये उपलब्धि भारत ने हासिल की थी. भारत ने ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में बनाया था और खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम को 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने घरेलू सरजमीं पर ये कारनामा किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसके घर में 5-0 से मात दी है.
ऑस्ट्रेलिया ने 8-0 के साथ खत्म किया दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के घर पहले टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज में हराते हुए इस दौरे को 8-0 के साथ अपने नाम किया. कैरेबियाई टीम ने पहले तो 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की. फिर, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी जलवा दिखाया और इसे 5-0 से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सब छूटे पीछे
ये भी पढ़ें: Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं?