WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसके घर में घुसकर हराया, 8-0 से पूरा दौरा किया अपने नाम

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5वें टी-20 मैच में भी मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और 5 मैचों की सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर लिया है.

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5वें टी-20 मैच में भी मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और 5 मैचों की सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
australia beat west indies by 3 wickets in 5th t20i

australia beat west indies by 3 wickets in 5th t20i Photograph: (social media)

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 5वें टी-20 मैच में भी 3 विकेट से हरा दिया है और इसी के साथ टी-20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है. कंगारू टीम ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी मेजबानों के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 8-0 पर खत्म हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता आखिरी टी-20

Advertisment

5वें टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, मेजबान टीम ने 19.4 ओवरों में 170 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें शिमरॉन हेटमायर की 52 रनों की तूफानी पारी भी शामिल रही.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन फिर भी इस टीम ने टीम एफर्ट के साथ 7 विकेट के नुकसान पर 17वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया.

वेस्टइंडीज का 8-0 से किया सफाया

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के घर पर उनका सफाया कर दिया है. कैरेबियाई टीम ने पहले तो 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की. फिर, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी जलवा दिखाया और इसे 5-0 से अपने नाम कर लिया. पूरी सीरीज में अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर ट्रेविस हेड सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 37.33 के औसत से 224 रन बनाए. वहीं, कैमरून ग्रीन टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 205 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सब छूटे पीछे

ये भी पढ़ें: Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं?

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया cricket news in hindi sports news in hindi WI vs AUS
Advertisment