AUS vs SA: ऑस्ट्र्लिया ने पहले टी 20 मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों हरा दिया है. इसी के साथ मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने 3-3 विकेट चटकाए. एडम जम्पा ने 2 विकेट लिए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को 1 सफलता मिली.
रयान रिकेल्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए खेली सबसे बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) आखिरी तक टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. रयान रिकेल्टन ने 55 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. ट्रिस्टन स्टब्स 27 गेंदों पर 37 रन बनाए. जबकि कप्तान एडेन मार्कराम 12 रन और लुआन-ड्रे 14 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक वक्त में सिर्फ 75 गेंद पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. ट्रेविस हेड (2), जोश इंग्लिश (0), कप्तान मिचेल मार्श (13), मिचेल ओवेन (2), कैमरून ग्रीन (35), ग्लेन मैक्सवेल (1) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद टिम डेविड ने एक छोर से पारी को संभाला और साथ 52 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. बेन ड्वारशुइस ने 17 रन और नाथन एलिस ने 12 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं कगिसो रबाडा को 2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: गांव के एक लड़के को अचानक कॉल क्यों करने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोन के SIM से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने