AUS19 vs IND19: 113 रन पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया, भारत ने 167 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज की अपने नाम

AUS-U19 vs IND-U19: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर एक शानदार जीत अपने नाम कर ली है.

AUS-U19 vs IND-U19: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर एक शानदार जीत अपने नाम कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS19 vs IND19 result team india won 3rd odi against australia won series by 3-0

AUS19 vs IND19 result team india won 3rd odi against australia won series by 3-0 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

INDU19 vs AUSU19: भारत की अंडर-19 टीम ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 167 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत की युवा टीम ने तीनों ही मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज को जीत लिया है. आपको बता दें, तीसरे वनजे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बना थे. वहीं भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 167 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

Advertisment

113 रन पर ही ऑलआउट हो गई ऑस्ट्रेलिया

तीसरे वनडे मैच में भारत के दिए 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 28.3 ओवर में 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई. कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और सलामी बल्लेबाज एलेक्स टर्नर 32(59) रनों की पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी रही.

इसके अलावा टॉम होगन 28 रन बनाकर आउट हो गए. उसके अलावा कप्तान Will Malajczuk 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इस तरह पूरी टीम 113 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से खिलान पटेल ने 4 विकेट लिए उधव मोहन ने 3 और कनिष्क चौहान 2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

भारत ने दिया था 281 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारत की युवा टीम ने वेदांत त्रिवेदी 86(92) रन और राहुल कुमार की 62(84) रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन बोर्ड पर लगाए. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला और वह 20 गेंद पर 16 रन बनाकर ही चलते बने.

3-0 से भारत ने जीती सीरीज

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, दूसरा मैच 51 रन से जीता और तीसरा मैच 167 रन से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: KL Rahul: दोहरे शतक से चूके केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बने इंडिया की जीत के हीरो

ये भी पढ़ें:Mayank Agarwal Century: इंग्लैंड में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 25 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाला शतक

vaibhav suryavanshi IND19 vs AUS19 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment