/newsnation/media/media_files/2025/01/15/biN8ZHj2eQYPNU7yNySm.jpg)
AUS vs SL: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला(Social Media)
AUS vs SL: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 19 फरवरी से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एक वनडे मैच खेलना था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल में एक वनडे मैच और जोड़ा गया है.
12 फरवरी को होगा पहला वनडे मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक वनडे मैच खेलना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारियों को देखते हुए एक और वनडे मैच को जोड़ दिया गया है. अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोनों वनडे मुकाबले 12 और 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पैट कमिंस का खेलना है मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा. अगर दूसरा टेस्ट 5 दिनों तक चलता है तो इसके ठीक 2 दिन बाद पहला वनडे मैच खेला जाएगा. अब ये देखने वाली बात होगी कि टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के कितने खिलाड़ी वनडे मैच का हिस्सा बनते हैं. हालांकि कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल हैं. कमिंस कप्तान भी हैं, लेकिन कमिंस का वनडे सीरीज में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि उनके टखने में चोट है.
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड से होगा पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद 25 फरवरी को दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. वहीं तीसरे मुकाबले में 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से भिड़ंगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us