AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच रावलपिंडी में होना है, लेकिन वहां का खराब मौसम फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. इस मैच के लिए टॉस भारततीय समयानुसार 2 बजे होना था. मगर, वेट आउटफील्ड के चलते ऐसा नहीं हो सका.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टॉस में हुई देरी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस में देरी हो रही है, क्योंकि बारिश के चलते आउटफील्ड पूरा गीला है. अंपायर्स और मैच ऑफिशियल्स ने मैदान का जायजा लिया. इसके बाद अपडेट मिली है की टॉस देरी से होने वाली है. इसके बाद फिर से रावलपिंडी में बारिश शुरू हो गई है, जिसके चलते अब इस बात पर क्लीयरिटी नहीं है की मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा.
क्या है लेटेस्ट अपडेट?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच पर रावलपिंडी के खराब मौसम का असर पड़ रहा है. सूत्रों के हवाले से मिल रही ताजा अपडेट के अनुसार, 20 ओवर के मुकाबले के लिए कट-ऑफ टाइम स्थानीय शाम 7:32 बजे है. रावलपिंडी में अब तक बारिश बंद नहीं हुई है. ऐसे में आगे और भी ओवर कम किए जा सकते हैं.
रावलपिंडी में आज बारिश की है संभावना
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 7वां मैच खेला जा रहा है. हालांकि, वेदर फॉरकास्ट में पहले ही इस बात की आशंका जताई गई थी कि ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में बारिश विलेन बन सकती है. वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो मंगलवार को रावलपिंडी में 60 प्रतिशत बारिश के चांसेस हैं. क्रिकेट फैंस यही दुआं करेंगे की जल्द से जल्द बारिश रुक जाए और मैच शुरू हो जाए.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (AUS vs SA Head to Head)
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच अब तक कुल 110 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैच जीते हैं और 55 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं. एक मैच बिना रिजल्ट खत्म हुआ, तो वहीं 3 मैच टाई रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में पाकिस्तान के जीतने के चांसेस हैं काफी ज्यादा, खुद देख लीजिए रिकॉर्ड