/newsnation/media/media_files/2025/08/17/catch-viral-video-2025-08-17-12-38-02.jpg)
catch viral video Photograph: (SOCIAL MEDIA)
AUS vs SA: मैदान पर कैच लपके तो बल्लेबाज आउट होता है, लेकिन अगर मैदान से बाहर दर्शक कैच लपके तो कैच मान्य भले ही ना हो, लेकिन दर्शकों की खुशी का स्तर देखते ही बनता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में देखने को मिला. इस मैच के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस के एक हवाई शॉट को पकड़ने की कोशिश में दर्शक खुद को चोट पहुंचा बैठा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कैच के चक्कर में गिर पड़ा दर्शक
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने खूब हवाई शॉट खेले, जिसे दर्शकों ने खूब इंज्वॉय किया. इसी दौरान ब्रेविस ने एक शॉट बाउंड्री पार लगाया. एक दर्शक ने बॉल का पीछा किया और कैच लपकने की कोशिश करते हुए वह वहां बनी रेलिंग से टकरा गया और कैच नहीं ले पाया.
कैच के चक्कर में ये दर्शक जमीन पर गिर पड़ा और वहीं लेट भी गया. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी, क्योंकि वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह थोड़ी देर में उठकर जाने लगते हैं. मगर, इस इंसीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Spare a thought for this guy who tried to take a catch in the crowd and went BANG into the fence!#AUSvSApic.twitter.com/yfYcNBlCUK
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
डेवाल्ड ब्रेविस के लिए शानदार रही सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज डेवाल्ड ब्रेविस के लिए काफी शानदार रही. जहां तीन मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने 180 रन ठोके. उनका औसत इस दौरान 90 का रहा. वहीं युवा बल्लेबाज ने 204.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 125 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था मैच
साउथ अफ्रीका के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिससे मेजबानों को अच्छी शुरुआत मिल गई. फिर रही सही कसर ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी कर दी. मैक्सी ने अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोला और तूफानी फिफ्टी जड़ी. अर्धशतक लगाने के लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Dewald Brevis: महज 22 साल की उम्र में बड़े बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस, बेबी एबी का एक और कारनामा
ये भी पढ़ें: क्या है सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम? इंग्लैंड में जिसपर हुआ था विवाद, उसे BCCI ने बदल डाला