क्या है सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम? इंग्लैंड में जिसपर हुआ था विवाद, उसे BCCI ने बदल डाला

What is Serious Injury Rule: इंग्लैंड में इंजरी पर हुए विवाद के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है और सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लेकर आई है.

What is Serious Injury Rule: इंग्लैंड में इंजरी पर हुए विवाद के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है और सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लेकर आई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
What is Serious Injury Rule

What is Serious Injury Rule Photograph: (What is Serious Injury Rule)

What is Serious Injury Rule: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स की इंजरी के बाद सब्स्टीट्यूट नियमों को लेकर काफी बवाल हुआ था. इसपर गौतम गंभीर और बेन स्टोक्स की बयानबाजी ने सबका ध्यान खींचा था. हालांकि, इस पूरे प्रकरण के बाद बीसीसीआई ने घरेलू सीजन से पहले रिप्लेसमेंट नियम में बदलाव किया है और सीरियस इंजरी नियम लाई है.

क्या है सीरियस रूल इंजरी?

Advertisment

बीसीसीआई ने बहु दिवसीय क्रिकेट के 2025-2026 सीजन के लिए खेल परिस्थितियों में एक नए उपशीर्षक गंभीर चोट प्रतिस्थापन यानि सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट को लागू किया है. इस नियम में कहा गया है कति कन्कशन रिप्लेसमेंट रूल की ही तरह रिप्लेसमेंट की इजाजत होगी. कुछ अन्य नियमों में भी बदलाव किया गया है. जानबूझकर कम रन और रिटायर्ड बल्लेबाज पर, लेकिन गंभीर इंजरी रिप्लेसमेंट अपकमिंग सीजन के लिए गेम कंडीशंस का एक परिचय है.

नियम को लेकर क्या कहा गया?

खेल परिस्थितियों में लागू किए गए नए नियम में कहा गया है कि, 'यदि किसी खिलाड़ी को संबंधित मैच के दरान गंभीर चोट लगती है, तो निम्नलिखित परिस्थितियों में गंभीर इंजरी रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सकती है. गंभीर इंजरी खेल के दौरान और खंड़ में वर्णित खेल एरिया के भीतर लगी होनी चाहिए.'

गंभीर और स्टोक्स के बयान हुए थे काफी वायरल

ऋषभ पंत का पैर फ्रैक्चर होने पर भारतीय टीम को रिप्लेसमेंट नहीं मिल सका था. ठीक इसी तरह आखिरी टेस्ट में क्रिस वोक्स का हाथ फ्रैक्चर होने पर उन्हें भी रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया था. मगर, जब भारतीय टीम को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट नहीं मिला, तब गौतम गंभीर ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,'अगर चोट साफ दिखाई दे रही है और खिलाड़ी बिल्कुल फिट नहीं है, तो अंपायर और मैच रेफरी की मंजूरी से उसे बदला जाना चाहिए. यह नियम काफी जरूरी है ताकि मुकाबला 11 vs 11 बना रहे, ना कि 10 vs 11.'

वहीं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स से रिप्लेसमेंट नियमों को लेकर पूछा गया तो वह गौतम गंभीर की बातों से असहमत दिखे थे. बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के बाद कहा था, 'आप 11 खिलाड़ी चुनते हैं, चोट खेल का हिस्सा है. अगर ऐसा हुआ तो टीमें कई तरह से फायदा उठाने की कोशिश करेंगीय कन्कशन रिप्लेसमेंट ठीक है, लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट बिल्कुल नहीं होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: क्या डेवाल्ड ब्रेविस को खरीदने के लिए तोड़े थे नियम? CSK ने अश्विन के बयान पर दी सफाई

ये भी पढ़ें: UP T20 2025: कहां देख सकते हैं यूपी टी-20 लीग के मुकाबले, जहां होने वाला है खूब धूम-धड़ाका

sports news in hindi cricket news in hindi bcci What is Serious Injury Rule क्या है सीरियस इंजरी रूल
Advertisment