AUS vs IND: डे-नाइट टेस्ट में रोजाना 27,000 दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे मैच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "सिडनी क्रिकेट ग्राउंड वनडे और टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा. गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत दर्शक मौजूद रहेंगे.''

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Pink ball icc

AUS vs IND( Photo Credit : ICC)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में प्रति दिन 27,000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी होगी जो स्टेडियम की पूरी तादाद से आधी है. यह फैसला कोविड-19 माहमारी के कारण लिया गया है. दिन-रात का यह टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. यह इस दौरे पर वो इकलौता टेस्ट मैच होगा जिसमें विराट कोहली हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2020 का सबसे बड़ा मैच आज, खिताब की जंग में दिल्ली और मुंबई आमने-सामने

एडिलेड टेस्ट भारत और आस्ट्रेलिय के बीच पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा. अभी तक दोनों में से कोई भी टीम दिन-रात का टेस्ट मैच नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार दिन-रात के टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. वहीं भारत ने अभी तक सिर्फ एक दिन-रात का टेस्ट मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था जिसमें वो जीती थी. टेस्ट सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी.

ये भी पढ़ें- सियासी पिच पर सुपरहिट तेजस्वी यादव, जानें कैसा था क्रिकेट करियर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) वनडे और टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा. गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत दर्शक मौजूद रहेंगे. कैनबरा के मनुका ओवल में होने वाले वनडे और टी-20 मैचों में भी स्टेडियम की तादाद के मुताबिक 50 प्रतिशत दर्शक ही मैच देखने आ सकेंगे." मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विक्टोरिया सरकार ने प्रति दिन 25,000 दर्शकों की ही मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स बनेगी चैंपियन! जानें क्या बोले रिकी पोंटिंग

गाबा में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में 75 प्रतिशत दर्शक प्रति दिन मैच देखने आ सकेंगे. सीए ने कहा, "अभी की स्थिति के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 25 प्रतिशत दर्शक हर दिन मैच देखने के लिए आ सकेंगे. इन 25 प्रतिशत टिकटों में पब्लिक, सदस्य, कॉरपोरेट टिकट सभी शामिल हैं. गाबा अपनी तादाद के मुताबिक 75 प्रतिशत दर्शकों की मेजबानी करेगा."

ये भी पढ़ें- IPL 2020: फाइनल मुकाबले से पहले हिटमैन का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच एससीजी में 27, 29 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच 2 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मनुका ओवल पर चार दिसंबर को बाकी के बचे दो मैच एससीजी पर छह और आठ दिसंबर को खेले जाएंगे.

Source : IANS

INDIA australia vs india australia aus-vs-ind Day-Night Test
      
Advertisment