AUS vs ENG toss report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के अलावा जोश हैजलवुड, मिशेल मार्श जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरी है. ऐसे में उसके प्रदर्शन पर फैंस की नजरें हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया को गंवानी पड़ी थी ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथम एलिस, एडम जांपा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रुट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 160 मैच खेले जा चुके हैं. 90 मैच में ऑस्ट्रेलिया विजयी रही है जबकि 65 मैच इंग्लैंड जीता है. 2 ड्रॉ रहे हैं जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं आया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 9वां एडिशन है. पिछले 8 एडिशन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में रिकी पोटिंग की कप्तानी में चैंपियन बनी थी लेकिन इसके बाद से इस मेगा इवेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. 2013 और 2017 के एडिशन में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. मौजूदा टूर्नामेंट में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम कमिंस, स्टार्क, मार्श और हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना कमजोर दिख रही है और उससे बड़े चमत्कार की संभावना नहीं लगाई जा रही. वहीं इंग्लैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ये टीम 2004 और 2013 का फाइनल खेल चुकी है लेकिन 2004 में उसे वेस्टइंडीज और 2013 में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते', विराट कोहली की फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ, बताया-क्लास प्लेयर
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर सकती है ये बड़ा बदलाव, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की एंट्री से बढ़ेगी पड़ोसियों की मुश्किल