/newsnation/media/media_files/2025/09/13/asia-cup-updates-points-table-after-ban-vs-sl-fifth-match-in-hindi-2025-09-13-23-37-02.jpg)
asia cup updates points table after BAN vs SL fifth match in hindi Photograph: (social media)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 में एक के बाद एक बेहतरीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. 5वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल किए. आइए आपको बताते हैं कि 5 मुकाबलों के बाद एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है? कौन सी टीम आगे है और कौन सी टीम पीछे है...
ग्रुप-बी में श्रीलंका को मिला जीत का फायदा
बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की है. लंकाई टीम ने बांग्लादेश के दिए 140 रनों के लक्ष्य को 14.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 2 अंक हासिल किए और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
श्रीलंका का नेट रन रेट +2.595 का है.वहीं, मैच हारने वाली बांग्लादेश की टीम के पास भी 2 अंक हैं, लेकिन वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, क्योंकि उनका नेट रन रेट -0.650 का है. हांगकांग अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और चौथे पायदान पर है. जबकि अफगानिस्तान की टीम 2 अंक और +4.700 बेहतरीन नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है.
Sri Lanka begin their #AsiaCup 2025 campaign with a
— Sony LIV (@SonyLIV) September 13, 2025
𝓦 ✌️
Watch #DPWORLDASIACUP2025 - on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#BANvSLpic.twitter.com/4gp7gM7SHH
ग्रुप-ए में टॉप पर है भारत
ग्रुप-ए की बात करें, तो चारों टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं और अब तक भारत और पाकिस्तान ने ही अपनी जीत का खाता खोला है और दोनों ही टीमों के पास 2-2 अंक हैं. +10.483 नेट रन रेट के साथ भारतीय टीम पहले पायदान पर है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम +4.650 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि इस ग्रुप में शामिल ओमान और यूएई की टीमों का अब तक खाता भी नहीं खुल सका है.
ये भी पढ़ें:LIVE मैच में हुआ अजूबा, बल्लेबाज निकला किस्मत का धनी, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपरसंडे, भारत की एक नहीं एक्शन में दिखेंगी 2 टीमें, एक का पाकिस्तान, तो दूसरी का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना