Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान से हारने के बाद भी क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? ऐसा है समीकरण

Asia Cup Rising Stars 2025: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली. तो आइए जानते हैं कि क्या इस हार के बावजूद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

Asia Cup Rising Stars 2025: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली. तो आइए जानते हैं कि क्या इस हार के बावजूद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Emerging Asia Cup 2025

Emerging Asia Cup 2025

ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का टूर्नामेंट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है. टूर्नामेंट में भारत को रविवार की रात पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? आइए इसके समीकरण के बारे में जानते हैं.

Advertisment

एक मैच जीता और एक मैच हारा है भारत

एशिया कप राइजिंद स्टार्स 2025 में टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग की ए टीमें हैं. वहीं, ग्रुप-बी में भारत ए, पाकिस्तान शाहीन्स यानि पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की युवा टीमें हैं. 

ग्रुप-बी में भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ जीत दर्ज की थी. वहीं, रविवार की रात पाकिस्तान ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी, 5 चौके 3 छक्के लगाकर बनाए इतने रन

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में टीम इंडिया ने अब तक 2 मैच खेले, जिसमें एक मैच जीता और एक मैच हारा है. इस तरह अंक तालिका में टीम इंडिया 2 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ है. यदि इंडिया ए टीम इस मैच को जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और हारने पर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद हो सकते हैं.

पाकिस्तान कर चुकी है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप-बी का हिस्सा पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने पहले ओमान को हराया और फिर दूसरे मैच में भारत को हराया. इस तरह 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोल रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, 2 मैचों में ही बना दिए इतने रन

Asia Cup Rising Stars 2025
Advertisment