SL vs BAN: सुपर-4 के पहले मुकाबले के बाद ऐसा है एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल, बांग्लादेश की हुई चांदी

एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की

एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Asia Cup 2025 Points Table - SL vs BAN

Asia Cup 2025 Points Table - SL vs BAN Photograph: (Source - Google)

SL vs BAN: एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की. श्रीलंका की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसे बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते नाटकीय अंदाज में हासिल किया. अब इस नतीजे के बाद बांग्लादेश एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 

Advertisment

टॉप पर बांग्लादेश 

सुपर-4 चरण में कुल 6 मुकाबले खेले जाने वाले हैं, बीते शनिवार यानि 20 सितंबर को बांग्लादेश ने अपनी पहली जीत हासिल की. इसके साथ ही अब 2 अंकों के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है. लेकिन सिर्फ 1 गेंद शेष रहते जीतने के चलते उनका नेट रनरेट 0.121 ही हो पाया है. जो फाइनल स्टेज में जाते-जाते सिरदर्दी का सबब बन सकता है. श्रीलंका के पास अभी 2 और मुकाबले हैं लेकिन अब उनकी फाइनल में जाने की उम्मीद धुंधली नजर आती है. 

 बांग्लादेश 4 विकेट से जीता 

बात की जाए मैच की तो, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पाथुम निसंका(22) और कुसल मेंडिस(34) ने अच्छी शुरुआत दी. श्रीलंका का पहला विकेट 44 के स्कोर पर गिरा, इसके बाद कमिल मिषारा(5) और कुसल परेरा ने निराश किया(16). दासुन शानका ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली जिसके बूते लंकाई टीम का स्कोर 168 तक पहुंच. लक्ष्य के जवाब में सैफ हसन और तौहीद हृदोय ने क्रमश: 61 और 58 रन बनाए. आखिरी 9 रनों के भीतर बांग्लादेश के 3 विकेट गिर गए थे. 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर नसुम अहमद ने 1 रन लेकर जीत की दहलीज पार कराई. 

आज भारत-पाकिस्तान पर नजर 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सुपर-4 में स्टेज में आज तड़का लगने वाला है, क्योंकि आज चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) भिड़ने वाले हैं. जो भी टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है उनके फाइनल में जाने की उम्मीद मजबूत हो जाएगी. पॉइंट्स टेबल के लिहाज से यह मैच काफी अहम होने वाला है. 

यह भी पढ़ें - SL vs BAN: आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीता बांग्लादेश, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: 42, 45, 58, 117, 125, पिछले 5 वनडे में जमकर गरजा है स्मृति मंधाना का बल्ला, रनों का लगाया अंबार

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

IND vs PAK sl vs ban Asia Cup 2025
Advertisment