IND vs ENG: युजवेंद्र चहल का ये महारिकॉर्ड होगा ध्वस्त, ये खिलाड़ी रचेगा इतिहास

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के पहले टी20 मैच में ही युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है. उम्मीद है कि पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ही अर्शदीप सिंह उनसे आगे निकल जाएंगे.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के पहले टी20 मैच में ही युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है. उम्मीद है कि पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ही अर्शदीप सिंह उनसे आगे निकल जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yuzvendra Chahal

IND vs ENG: युजवेंद्र चहल का ये महारिकॉर्ड होगा ध्व्स्त (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी0 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. ऐसे तो युजवेंद्र चहल इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी वो चर्चाओं में रहने वाले हैं. दरअसल उनका का एक महारिकॉर्ड खतरे में है. उम्मीद है कि पहले ही मैच में ये ​टूट जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

Advertisment

टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं चहल 

युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक कुल 96 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि वो 100 का आंकड़ा भी पार कर सकते थे, लेकिन लंबे वक्त से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिल रही है,  लेकिन अब उनका रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह तोड़ देंगे.

अर्शदीप के पास चहल को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका

अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो एक विकेट लेते ही चहल की बराबरी कर लेंगे. वहीं दूसरा विकेट लेते ही चहल के इस रिकॉर्ड को ध्व्स्त कर देंगे और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं उनकी नजर 100 का आंकड़ा भी पार करने पर होगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह का खेलना तय माना जा रहा है.

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को पीछे 

इस बीच हार्दिक पांड्या के पास भी जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का मौका है. क्योंकि टी20 इंटरनेशनल में दोनों का विकेट इस वक्त बराबरी पर है. जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. हालांकि 109 टी20 मैच खेलकर हार्दिक ने 89 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में एक विकेट लेते ही हार्दिक जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे, क्योंकि बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिखाई देंगे. 

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: LSG के बाद भारतीय टीम की कप्तानी भी ऋषभ पंत को मिलेगी, दिग्गज खिलाड़ी का दावा

यह भी पढ़ें:  Jos Buttler: 'फैमिली सबसे ज्यादा जरूरी है...', BCCI के नए नियम पर आया जोस बटलर का तीखा जवाब

Arshdeep Singh ind-vs-eng yuzvendra chahal IND vs ENG 1st t20
      
Advertisment