/newsnation/media/media_files/2025/11/02/arshdeep-singh-2025-11-02-14-10-49.jpg)
Arshdeep Singh bags 2 wickets in 9 deliveries against australia Photograph: (BCCI/X)
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में वापसी करते ही कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टी20 में लेफ्ट आर्म पेसर ने 9 गेंदों के भीतर 2 विकेट चटका दिए. भारतीय गेंदबाज ने पहले खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड के रूप में अपना पहला विकेट लिया. वहीं इसके बाद जोश इंग्लिस भी उनकी गेंद का शिकार बन गए. भारत ने इस मुकाबले के दौरान अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
अर्शदीप सिंह ने ढाया कहर
रविवार, 2 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 खेलने के लिए होबार्ट के मैदान पर उतरी है. जहां अर्शदीप सिंह का जलजला देखने को मिल रहा है. भारतीय खिलाड़ी ने मैच की चौथी गेंद पर सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट किया. जो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव के हाथों लपक लिए गए.
भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. अर्शदीप यहीं नहीं रुके. 26 वर्षीय पेसर ने अपने अगले ही ओवर की तीसरी बॉल पर एक और सफलता दिलाई. तीसरे नंबर पर खेलने आए कंगारू बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की लेग स्टंप की तरफ जाती गेंद पर फाइन लेग की तरफ उछालकर मारा.
हालांकि बाउंड्री लाइन पर खड़े अक्षर पटेल ने इसे कैच में तब्दील कर दिया. अर्शदीप सिंह ने नौ गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सनसनी मचा दी.
ये भी पढ़ें: Usman Tariq: 'इसे बैन करो', पाकिस्तानी बॉलर के एक्शन को लेकर मचा बवाल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
अपने चयन को सही ठहराया
पहले दो मैचों में अर्शदीप सिंह को न खिलाने के चलते गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. जिसके चलते अगले ही मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज को अंतिम-11 में शामिल किया गया. उन्होंने हर्षित राणा को रिप्लेस किया.
अर्शदीप ने अपने चयन को सही ठहराते हुए भारतीय टीम को दो ओवर में 2 बड़ी सफलताएं दिलाईं. जिससे सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम मैच में शुरुआत से ही हावी हो गई.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A great start for #TeamIndia as Arshdeep Singh strikes in the very first over to dismiss Travis Head.
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
Live - https://t.co/7lGDijSY0L#TeamIndia#AUSvIND#3rdT20Ipic.twitter.com/PC7QHzxTN1
ये भी पढ़ें: Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया T20I से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us