पिछले कुछ सालों में भारत के अंदर क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. इसका श्रेय आईपीएल को जाता है. इस लीग की तर्ज पर देश के कई राज्यों ने स्टेट लेवल टी20 लीग का आयोजन करवाया. उसी कड़ी में ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन ने एक नई टी20 लीग की घोषणा की है. इसका नाम ओडिशा प्रो टी20 लीग है. सितंबर में इस लीग का आगाज होने वाला है. जिसमें 6 टीमें शिरकत करने वाली हैं.
ओडिशी प्रो टी20 लीग का हुआ ऐलान
भारत के राज्य ओडिशा में जल्द एक टी20 टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. ओडिशा प्रो टी20 लीग नाम की इस लीग में छह टीमें खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी. इसी साल सितंबर में इस टी20 लीग की शुरुआत होगी.
हालांकि अभी इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया गया है. ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन ने बीते रविवार 6 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि इस टी20 लीग में लोकल प्लेयर्स खेलेंगे और टूर्नामेंट की शान बढ़ाएंगे. आने वाले समय में इसका शेड्यूल जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'एक से भले दो', फील्डिंग का लाजवाब नमूना, बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों ने दिखाई गजब की फूर्ति, वायरल हुआ वीडियो
ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन का ऐलान
ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
"ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ओडिशा प्रो टी20 लीग के शुभारंभ की घोषणा करता है. यह अपनी तरह का पहला फ्रेंचाइज़ी आधारित टी20 टूर्नामेंट है जिसमें ओडिशा की भावना, प्रतिभा और जुनून का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें शामिल हैं. सितंबर 2025 से शुरू होने वाली इस लीग में रोमांचक एक्शन, लोकल हीरोज और उभरते सितारे मैदान पर चार चांद लगाने का वादा करते हैं. बने रहिए हमारे साथ. ओडिशा क्रिकेट की दहाड़ पूरे देश में गूंजने वाली है".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब