/newsnation/media/media_files/2025/08/16/annabel-sutherland-2025-08-16-11-58-25.jpg)
बॉलर ने दिखाई ऐसी चतुराई, नॉन स्ट्राइक पर बैटर बिना कुछ किए हुई Run Out, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रही वीमेंस हंड्रेड लीग के तहत बीते 15 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फीनिक्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. ये मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. जिसे सुपरचार्जर्स ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने फीनिक्स को 8 विकेटों से धूल चटा दी. इस टीम के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 26 गेंदें रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बर्मिंघम फीनिक्स की बल्लेबाजी के दौरान नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की एनाबेल सदरलैंड ने शानदार एथलेटिसिस्म का परिचय देते हुए लाजवाब रन आउट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एनाबेल सदरलैंड का शानदार रन आउट
ये वाकया बर्मिंघम फीनिक्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर स्टेरे कैलिस मौजूद थीं. वहीं गेंद एनाबेल सदरलैंड के हाथों में थी. 47वीं गेंद उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज को यॉर्कर लेंथ की डाली. जिसपर कैलिस ने सामने की तरफ शॉट लगाया. बॉल सीधी गेंदबाज की तरफ गई. जिन्होंने अपने फॉलोथ्रू में गेंद को दाहिने हाथ से विकेटों की तरफ मोड़ दी. जो सीधी जाकर स्टंप्स पर लगी.
नॉन स्ट्राइक पर मौजूद एलिस पेरी अपनी क्रीज से काफी आगे खड़ी थीं. उन्होंने वापस आने की कोशिश की. हालांकि वह काफी दूर रह गईं. इस तरह उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. ये सफलता नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए काफी अहम साबित हुई. वरना पेरी काफी खतरनाक हो सकती थीं. फीनिक्स की कप्तान 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो
ऐसा रहा इस मुकाबले का स्कोरकार्ड
बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलते हुए इस टीम ने 6 विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया. एम अर्लोट ने टीम के लिए सबसे अधिक 32 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 74वीं बॉल पर दो विकेट के नुकसान पर मैच अपनी झोली में डाल लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Mixed fortunes 🪙
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
Annabel Sutherland manages to divert the ball onto the stumps to run out Ellyse Perry 😱#TheHundredpic.twitter.com/GhbgchhYhX
ये भी पढ़ें: India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित