'मुझे पता नहीं कि क्यों', कुलदीप यादव के लिए अनिल कुंबले को क्यों होता है अफसोस

Anil Kumble On Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्हें मिले हुए कम मौकों पर आश्चर्य होता है.

Anil Kumble On Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्हें मिले हुए कम मौकों पर आश्चर्य होता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Anil Kumble On Kuldeep Yadav unfortunate that Kuldeep Yadav got less chances

Anil Kumble On Kuldeep Yadav unfortunate that Kuldeep Yadav got less chances Photograph: (social media)

Anil Kumble On Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और फाइव विकेट हॉल लिया. इसके बाद से ही हर तरफ कुलदीप की जमकर तारीफ हो रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कुलदीप को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जो चर्चा में बनी हुई है.

Advertisment

अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव को लेकर क्या कहा?

भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक कमाल के गेंदबाज हैं, जिनका सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. कुलदीप ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद अनिल कुंबले का बयान आया है कि उन्हें अफसोस होता है ये देखकर कि कुलदीप को पिछले 8-9 सालों में इतने कम मौके मिले हैं.

कुंबले ने दिल्ली टेस्ट के दौरान कहा, 'मुझे पता नहीं कि क्यों हैरानी या कहे कि अफसोस होता है कि वह पिछेल आठ से नौ साल से टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन अभी तक वो 15 के आस पास ही शायद टेस्ट मैच खेला है.' आपको बता दें, कुलदीप ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 26.5 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 5 विकेट चटकाए थे.

कुलदीप यादव का करियर

कुलदीप यादव का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 15 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.71 के औसत से 65 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.55 रही है. वहीं, कुलदीप ने भारत के लिए 113 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 26.44 के औसत से 181 विकेट लिए और 47 टी-20 इंटरनेशनल में 13.13 के औसत से 86 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें:'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट, फॉलोऑन खेलने उतरेगी

sports news in hindi cricket news in hindi India vs West Indies
Advertisment