IND vs ENG
IND vs ENG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान किया और उनके बाद अब एक और दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद एंडेलो मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एंजेलो मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की.
मैथ्यूज ने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए लिखा, 'जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए रेड बॉल से मेरा आखिरी मैच होगा. हालांकि मैं टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, लेकिन चयनकर्ताओं के साथ चर्चा के अनुसार मैं सफेद गेंद प्रारूप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा, अगर मेरे देश को मेरी जरूरत होगी.'
'जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवा की भावना से मेल नहीं खा सकता. मैंने अपना सबकुछ क्रिकेट को दिया है और क्रिकेट ने मुझे बदले में सबकुछ दिया है और मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं.'
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) May 23, 2025
एंजेलो मैथ्यूज के आंकड़े
श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट खेलने वाले मैथ्यूज ने 44.62 की औसत से 8,167 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। 17 जून से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले अपने आखिरी टेस्ट में मैथ्यूज के पास 'घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों' की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका है, जो उनसे सिर्फ 13 रन पीछे हैं. कोहली ने भी इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, हो गया है फैसला
ये भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल को लेकर आई बड़ी खबर, इंग्लैंड दौरे पर नई भूमिका में आएंगे नजर