Amol Muzumdar: 'मुझे अपनी लड़कियों पर गर्व है', जीत के बाद ऐसा था भारतीय वीमेंस टीम के कोच का रिएक्शन

Amol Muzumdar: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने, शेफाली वर्मा के प्रदर्शन और लगातार तीन मैच हारने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

Amol Muzumdar: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने, शेफाली वर्मा के प्रदर्शन और लगातार तीन मैच हारने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Amol Muzumdar says proud of my girls On winning icc women's world cup

Amol Muzumdar: 'मुझे अपनी लड़कियों पर गर्व है', जीत के बाद ऐसा था भारतीय वीमेंस टीम के कोच का रिएक्शन Photograph: (X)

Amol Muzumdar: किसी टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों से ज्यादा कोच की सराहना होता हुआ बहुत कम बार देखने को मिलता है. इंडियन वीमेंस टीम ने बीते 2 नवंबर को आईसीसी वीमेंस विश्व कप का खिताब जीता. जिसके लिए टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisment

मुंबई के पूर्व रणजी प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन बनाने के बावजूद कभी इंडिया के लिए नहीं खेल पाए. मगर वह भारतीय महिला टीम को विश्व कप जिताने वाले पहले कोच बन गए हैं. चैंपियन बनने के बाद अमोल ने क्या कहा, आइए जानें. 

जीत पर बोले वीमेंस टीम के कोच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिनों नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नया इतिहास लिख दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी.

मुकाबला समाप्त होने के बाद आईसीसी से बातचीत करते हुए टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि उन्हें अपनी लड़कियों पर बहुत गर्व है. साथ ही उनका कहना था कि लगातार 3 मैच हारने के बावजूद टीम के हौसले बुलंद रहे. 

ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025 Final Awards: शेफाली-दीप्ति की हो गई चांदी, जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड?

अमोल मजूमदार ने दिया ये बयान

"मुझे अपनी लड़कियों पर बहुत गर्व है. इसमें कोई शक नहीं. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. वे हर तरह के श्रेय की हकदार हैं. वे यहां से आगे आने वाली हर चीज की हकदार हैं. ये मैं जानता हूं कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है. हर भारतीय को उन पर गर्व है".

लगातार 3 मैच हारने पर क्या कहा

"हमने उन हार को हार के रूप में नहीं देखा. हम बस जीत हासिल नहीं कर पाए. उन मैचों में हमने ज्यादातर समय दबदबा बनाए रखा. उन तीन मुकाबलों के बाद भी हम टूर्नामेंट में बने रहे. और आज हम 2 नवंबर 2025 को विश्व चैंपियन बने".

शेफाली वर्मा की जमकर की तारीफ

शेफाली ने जो किया वह जादुई था. वह सेमीफाइनल में आई थी. फाइनल जो घरेलू दर्शकों के सामने एक बहुत दबाव वाला मैच था, उसने एक शानदार पारी खेली और गेंदों से कुछ बेहद अहम विकेट लिए. जो वाकई किसी जादू से कम नहीं था".

ये भी पढ़ें: World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

Shafali Verma ICC Womens World Cup Indian womens team Amol Muzumdar
Advertisment