/newsnation/media/media_files/2025/08/12/the-hundred-2025-08-12-10-26-19.jpg)
बेहतरीन गुगली की शिकार हुई बल्लेबाज, पिच पर गिरते ही खतरनाक तरीके से घूमी, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)
इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड वीमेंस लीग में बीते 11 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट की भिड़ंत हुई. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. लंदन की टीम ने महज दो गेंदें रहते मैच अपनी झोली में डाल लिया. उन्होंने 3 विकेटों से मैनचेस्टर को रौंद दिया.
इस मैच में अमेलिया केर ने अपनी गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने लंदन स्पिरिट की बल्लेबाज डेनियल गिबसन को एक बेहतरीन गुगली पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
अमेलिया केर की खतरनाक गुगली
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की सुपरस्टार अमेलिया केर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकी. हालांकि वह गेंद से अपना कमाल दिखाने में सफल रही. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने डेनियल गिबसन को अपनी लाजवाब गुगली पर छकाते हुए गिल्लियां बिखेर दी. ये वाकया मैनचेस्टर की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 27वीं गेंद राइट आर्म लेगब्रेक बॉलर ने गिब्सन को पांचवें स्टंप पर डाली
दाएं हाथ की बल्लेबाज इसपर पहले आगे की तरफ गई. फिर गेंद की लंबाई को देख उन्होंने बैकफुट से डिफेंस करने का प्रयास किया. हालांकि बॉल पिच पर गिरकर काफी तेजी से अंदर आई. डेनियल गिबसन के बैट से गेंद का संपर्क नहीं हुआ.
गेंद सीधी जाकर उनके मिडिल स्टंप पर लगी. जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खेमे में नई उर्जा का संचार हुआ. वहीं बल्लेबाज निराश नजर आईं. अमेलिया केर ने 20 गेंदों के अपने स्पेल में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी में वह केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन
ऐसा रहा मुकाबले का लेखा जोखा
लंदन स्पिरिट की कैप्टन चार्ली डीन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 122 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लंदन स्पिरिट 98वीं गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया. 32 गेंदों पर 50 रन बनाने वाली ग्रेस हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Melie Kerr doesn't miss 🎯#TheHundredpic.twitter.com/S01GJwdwBX
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2025
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन के इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप? सुपरमैन जैसे उड़कर लपका, वायरल हो रहा है वीडियो