भारत के खिलाफ एलिसा हीली ने लगाया तूफानी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये कमाल

Alyssa Healy Century: वाईजैक में भारत के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

Alyssa Healy Century: वाईजैक में भारत के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Alyssa Healy Century

Alyssa Healy Century Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Alyssa Healy Century:आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में भारत के दिए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा उनकी कप्तान एलिसा हीली का. हीली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है.

Advertisment

एलिसा हीली ने लगाया शतक

भारत के दिए बड़े लक्ष्य को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और एक तनतनाता हुआ शतक ठोक दिया है. हीली ने भारत के खिलाफ 84 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. ये उनका 6वां वनडे, भारत के खिलाफ दूसरा और वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है. अपनी ये सेंचुरी हीली ने स्नेह राणा की गेंद पर एक रन बनाकर पूरी की. चेहरे पर मुस्कान के साथ उन्होंने बल्ला उठाया और हेलमेट उतारा और अपने शतक का जश्न मनाया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. एलिसा हीली और Phoebe Litchfield ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की. फिर एलिसा पैरी और एलिसा हीली के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई. मगर, फिर एक के बाद एक विकेट गिरे, मगर हीली डटी रहीं और वह अपनी टीम को लेकर लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं.

भारत ने दिया है 331 रनों का लक्ष्य

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 155 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने 330 रन बोर्ड पर लगाए. ये भारतीय टीम का वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल भी रहा.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाकर भारत ने बना लिए हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट फैंस के लिए जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना

ICC Women's World Cup 2025 IND-W vs AUS-W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment